उदित वाणी जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित ऑरेंज एम्पायर अपार्टमेंट के निवासियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 हिंदुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपार्टमेंट परिसर में मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए।
सभी ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। उपस्थित लोगों ने हमले की कड़ी निंदा की और इसे मानवता के विरुद्ध बताया। उन्होंने सरकार से हमले में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग की।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे समाज और संस्कृति पर गहरा आघात करती हैं, जिन्हें कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अंत में सभी ने देश में अमन-चैन और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।