उदित वाणी, चाईबासा : चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड एरिया में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है. मुहल्ले के लोगों ने युवक को फांसी के फंदे से उतार कर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. 20 वर्षीय मृतक रोहित कुमार मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला के सरमेरा थाना अंतर्गत गौश नगर का रहने वाला था.
मृतक अपने पिता सुरेंद्र केवट और बहन के साथ चाईबासा के मिशन हाता मोहल्ला में किराए के मकान में रहता था. उसके पिता सदर बाजार काली मंदिर चौक के पास लिट्टी चोखा का ठेला लगाते है. जानकारी के मुताबिक रोहित कुमार कमरे में था और उसकी छोटी बहन ट्यूशन पढ़ने गयी. उसके पिता दुकान लगाने गये थे. जब बहन घर लौटी तो कमरे में भाई को फांसी के फंदे पर लटका पाया. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।