उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर के मैला टंकी के पास स्थित अलकोर होटल में शुक्रवार देर रात शराब पीने के बाद जमकर हंगामा और मारपीट हुई. सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद दो युवकों को होटल कर्मचारियों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया.
पुलिस के मुताबिक दोनों युवक सोनारी के रहने वाले हैं. उन्होंने होटल के बार में अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी थी. इसके बाद जब वे नीचे उतर रहे थे तो रास्ते में आने-जाने वाले लोगों से बदतमीजी करने लगे. होटल के कर्मचारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक गाली-गलौज पर उतर आए और मारपीट शुरू कर दी.
घटना के दौरान होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. हालांकि किसी भी पक्ष ने अब तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।