उदित वाणी, हजारीबाग: हजारीबाग जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. यह दुर्घटना एनएच-522 के टाटीझरिया लाइन होटल चौक के पास करीब 3 बजे हुई, जब शादी समारोह से लौट रही बोलेरो गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
झपकी बनी हादसे की वजह
सूत्रों के अनुसार, बोलेरो चला रहे पंकज साव को ड्राइविंग के दौरान झपकी आ गई थी. वाहन नियंत्रण से बाहर होकर सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा. सभी यात्री गिरिडीह के बगोदर प्रखंड अंतर्गत धरमपुर गांव के निवासी हैं, जो रवि यादव की बारात में हजारीबाग के दीपुगढ़ा आए थे.
घायलों में मासूम भी शामिल
हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए, जिनमें छह बच्चे शामिल हैं. सभी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल, आरोग्यम और रांची के रिम्स भेजा गया. घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है – दीपाली कुमारी (10 वर्ष), राकेश साव (12 वर्ष), अंजलि कुमारी (12 वर्ष), कुमकुम देवी (20 वर्ष), कुहु कुमारी (2 वर्ष), आकांक्षा कुमारी (7 वर्ष), अभिमन्यु कुमार (5 वर्ष) और ड्राइवर पंकज साव.
स्थानीय लोगों ने निभाई मानवता
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों तथा वयस्कों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पुलिस को सूचना दिए जाने पर टीम घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बोलेरो को जब्त कर थाना ले गई.
फरार है ट्रक चालक
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय ट्रक चालक मौके पर मौजूद नहीं था और घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है.
बड़ा सवाल – लंबी दूरी के सफर में चालक की नींद पर कैसे लगे लगाम?
यह हादसा एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या लंबी दूरी के सफर में बिना विश्राम के गाड़ी चलाना जानलेवा साबित हो सकता है? सवाल उठता है कि क्या सड़क परिवहन नियमों और ड्राइवरों की स्थिति पर कोई निगरानी है?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।