उदित वाणी, जमशेदपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI), नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न समितियों में सहयोजित और विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की गई है. इस सूची में जमशेदपुर के प्रतिष्ठित सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल का चयन एक अहम भूमिका के लिए किया गया है.
फर्म एकत्रीकरण समिति में सदस्य नियुक्त
सीए खंडेलवाल को ICAI की केंद्रीय समिति की ‘सीए फर्मों के एकत्रीकरण समिति’ (CACAF) में सदस्य नियुक्त किया गया है. यह समिति भारत की चार्टर्ड एकाउंटेंसी फर्मों को सुदृढ़ और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए रणनीतिक बदलावों पर कार्य करेगी.
भारतीय सीए फर्मों के लिए वैश्विक लक्ष्य
सीए खंडेलवाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 में गठित यह समिति विशेष रूप से भारतीय सीए फर्मों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से बनाई गई है. इस समिति के माध्यम से भारत की पेशेवर सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा.
पूर्व में भी निभा चुके हैं कई भूमिकाएं
जमशेदपुर ब्रांच में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल के पास संगठनात्मक अनुभव की लंबी पृष्ठभूमि है. वे इस नई जिम्मेदारी को एक चुनौती के रूप में नहीं, बल्कि सेवा के अवसर के रूप में देखते हैं.
निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे भूमिका
सीए खंडेलवाल ने कहा कि उन्हें संस्था द्वारा दिए गए विश्वास पर गर्व है और वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे. उनका मानना है कि संस्थागत सुधारों से ही पेशेवर समुदाय का उत्थान संभव है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।