उदित वाणी, झारखंड: पटना में 11 मई से शुरू हो रहे पांच दिवसीय सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड की 15 सदस्यीय कुश्ती टीम भाग लेगी. इस टीम में 8 पुरुष और 7 महिला पहलवान शामिल हैं, जिन्हें चयन ट्रायल के आधार पर राज्य प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया है.
राज्य स्तर पर चयन प्रक्रिया खेलगांव, रांची स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई. झारखंड राज्य कुश्ती संघ और खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा आयोजित इस ट्रायल में कुल 65 पहलवानों ने हिस्सा लिया. इन पहलवानों का चयन प्रदर्शन और भार वर्ग के आधार पर किया गया.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 की मेजबानी इस बार पटना को मिली है, जहां देशभर के युवा खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे. झारखंड की कुश्ती टीम से राज्य को पदक की उम्मीदें हैं, और टीम को लेकर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।