उदित वाणी, जमशेदपुर : सीमेंट वेज बोर्ड अवार्ड के तहत मिलने वाले लाभ को लागू करने के मुद्दे को लेकर बुधवार को दोपहर 3 बजे केंद्र सरकार के क्षेत्रीय श्रमायुक्त के साथ धनबाद में वार्ता हुई. जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट निर्माता न्यूवोको विस्टास कोर्प लिमिटेड में कार्यरत मसलन मेंटेनेंस, प्रोडक्शन, क्लिनिंग, इलेक्ट्रिकल के कर्मचारियों समेत सुरक्षा गार्ड को सीमेंट वेज बोर्ड अवार्ड का लाभ मिलने को लेकर क्षेत्रीय श्रमायुक्त द्वारा उभर पक्ष(मजदूर पक्ष) से झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सपन कुमार घोषाल, महासचिव रमेश मुखी,चुडा हांसदा, चंद्रकांत सिंह,आश कुमार, हरिवंश कुमार, संतोष सेठ, भरत बहादुर एवं न्यूवोको के प्रबंधन पक्ष से आलोक वाजपेयी, समीर कुमार उपस्थित हुए. दोनों पक्षों को अगली तिथि में सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आदेश देते हुए यथाशीघ्र मामले को शांतिपूर्ण निपटारा निपटारा करने के लिए 8 मई को वार्ता की अगली तिथि निर्धारित की गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।