उदित वाणी, चाईबासा : चाईबासा के पुलिस केंद्र में बुधवार को चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी मनोज रतन चौथे और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने चाईबासा एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो और एसडीपीओ बहामन टुटी की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आए ग्रामीणों की शिकायतों को सुना. शिकायतों की समाधान के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिया गया. आज के कार्यक्रम में कुल 16 शिकायतें आई हैं, जिन्हें रजिस्टर्ड करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है.
शिकायतों के निबंध के लिए यहां तीन काउंटर बनाए गए थे, जहां लोगों ने अपने लिखित शिकायत जमा कारण. इसके साथ ही उन्होंने पदाधिकारी के समक्ष भी अपनी बातों को रखा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर राज्य के सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जहां वरीय पदाधिकारी के समक्ष लोग सीधे तौर पर अपनी शिकायतों को रख सकें और उनका तत्काल समाधान हो सके.
डीआईजी मनोज रतन चौथे ने कहा कि अपनी शिकायतें और समस्याएं लोग थाना और प्रखंड स्तर पर भी रख सकते हैं, लेकिन जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में शिकायतें सामने आने पर उसका समाधान तेजी से हो पाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर सार्जेंट मेजर मंसू गोप, सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।