उदित वाणी, जमशेदपुर : इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरर्स के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से 20 वां नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड का आयोजन 19-20 अप्रैल को होगा. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में डॉ.एसके नारंग, एन राजेश कुमार, आर्गेनाइजिंग चेयरमैन सतीश कुमार तिवारी और एसडी भट्टाचार्या ने दी. उन्होंने बताया कि स्कूली छात्रों के बीच यह प्रयास 2000 में शुरू किया गया था. इसके बाद 2001 से यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम बन गया और तब से इसने देश भर के स्कूलों की भागीदारी को आकर्षित किया है. ओलंपियाड का उद्देश्य उत्साही छात्रों के बीच रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना है. साथ ही यह स्कूलों को रचनात्मकता को बढ़ावा देने, अपने सबसे रचनात्मक और अभिनव छात्रों की पहचान करने और उनके कौशल को उचित तरीके से पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहित करता है. ओलंपियाड का प्रारूप और विषय-वस्तु उच्च मानक की है और दुनिया में कहीं और आयोजित किए जाने वाले ऐसे आयोजनों के अनुरूप है.रचनात्मकता ओलंपियाड को विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर एक व्यावहारिक कार्यक्रम के रूप में डिज़ाइन किया गया है. क्रिएटिविटी ओलंपियाड प्रतियोगिता में अनुप्रयुक्त विज्ञान के सभी क्षेत्रों को शामिल करता है. भौतिकी, गणित, सामान्य ज्ञान, कला और शिल्प कौशल पर छात्रों की इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी जानकारी के साथ जोर दिया जाता है. ओलंपियाड इन क्षेत्रों को छात्रों के परीक्षण के तरीके में बदलाव करके जोड़ता है. परीक्षण की श्रेणी में लिखित परीक्षा से लेकर व्यावहारिक मॉडल निर्माण कार्यक्रम तक सब कुछ शामिल है, जिसमें छात्रों को नवाचार, टीमवर्क और व्यावहारिक शिल्प कौशल द्वारा लक्ष्य को पूरा करने की आवश्यकता होती है.
दो श्रेणी में होगी प्रतियोगिता
पहली श्रेणी (डायरेक्ट डोमेन) में स्थानीय स्कूलों से एलिमिनेशन राउंड के बाद शीर्ष 5 स्कूलों का चयन किया जाएगा. जमशेदपुर के बाहर के स्कूल अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का नामांकन करते हैं. इस वर्ष 19 अप्रैल 2025 को होने वाले फाइनल के लिए 24 से अधिक टीमों का चयन किया गया है. यह “शार्क टैंक” शैली का कार्यक्रम छात्रों को मौके पर उपलब्ध कराई गई सामग्रियों से चुनौती के लिए सर्वोत्तम समाधान के निर्माण के लिए विभिन्न समाधानों का मूल्यांकन करने के लिए अपनी विज्ञान प्रौद्योगिकी और तार्किक कौशल और सामान्य ज्ञान का प्रयोग करने के लिए कहेगा. दूसरा कार्यक्रम उसी दिन (19 अप्रैल) दोपहर भोजन के बाद आयोजित किया जाएगा. छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से संबंधित समस्या को हल करने के लिए ग्रेड 12 स्तर तक के भौतिकी, हाइड्रोलिक्स, न्यूमेटिक्स आदि के सिद्धांतों को याद करने और उन्हें लागू करने के लिए कहा जाएगा. तीन विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. सभी टीमों/प्रतिभागियों को भागीदारी/विजेता प्रमाणपत्र दिए जाते हैं.
ओपन टाइप में थीम दी जाती है
जलवायु दुष्परिणामों पर काम करेंगे स्टूडेन्ड्स
दूसरी श्रेणी (ओपन टाइप) में स्कूलों को एक थीम दी जाती है और इस वर्ष की थीम है “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” चूंकि देश जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से जूझ रहे हैं, इसलिए हमारे ग्रह के स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा करना पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी हो गया है. थीम भूमि क्षरण, मरुस्थलीकरण और सूखे के बीच परस्पर संबंधों को रेखांकित करती है, जो ठोस वैश्विक कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता को उजागर करती है. भाग लेने वाले स्कूलों की छात्र टीमों को 20 अप्रैल को निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित विषय पर कार्यशील मॉडल लाने होंगे, जिसमें उनकी रचनात्मकता और मौलिकता प्रदर्शित होनी चाहिए.
ओपेन डोमेन की दो श्रेणी
यह ओपन डोमेन प्रतियोगिता जूनियर श्रेणी (कक्षा छह से कक्षा आठ तक के छात्र) और सीनियर श्रेणी (कक्षा नौ से कक्षा बारहवीं तक के छात्र) दोनों के लिए आयोजित की जाती है. इन मॉडलों को पुरस्कार वितरण दिवस पर प्रदर्शित किया जाता है और प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घोषित किए गए दो मॉडलों को ट्रॉफी के साथ पुरस्कार के लिए चुना जाता है. ओपन डोमेन प्रतियोगिता (कार्यशील मॉडलों का प्रदर्शन) केवल स्थानीय स्कूलों के लिए है. राष्ट्रीय रचनात्मकता ओलंपियाड 2025 टिनप्लेट डिवीजन, टीएसएल, जेसीएपीसीपीएल, जेएएमआईपीओएल, टीआरएफ लिमिटेड, एयर वाटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इको लैब, टीएसटीएसएल, टाटा पावर, स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज (इंडिया), एलएलपी, ईएमडीईटी जमशेदपुर प्राइवेट लिमिटेड, नेपासॉफ्ट आदि द्वारा प्रायोजित है.
बाहर की टीमें भी
आउट स्टेशन की टीमें कानपुर, पटना, अलीगढ़ (यूपी), भुवनेश्वर, तिरुपति, पुरी, रांची, दुर्गापुर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हैदराबाद, गुवाहाटी असम आदि और जमशेदपुर स्कूल से हैं, जिनका चयन एलिमिनेशन राउंड के बाद किया गया.
ये हैं मुख्य अतिथि
डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर जमशेदपुर की प्रिंसिपल श्रीमती प्रज्ञा सिंह 19 अप्रैल 2025 को सुबह 9.15 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. टाटा स्टील लिमिटेड जमशेदपुर की चीफ एलएंडडी और सीडीओ, लर्निंग एंड डेवलपमेंट श्रीमती जया एस पांडा 20 अप्रैल 2025 को शाम 6.30 बजे एसएनटीआई, बिष्टुपुर जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय रचनात्मकता ओलंपियाड 2025 के पुरस्कार वितरण और समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।