उदित वाणी, पश्चिम सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को तीन पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथों और सेविकाओं की स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पहल जिला समाज कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में की गई. इस अवसर पर अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सबिता टोपनो, समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, योजना पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर और सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक खुशेंद्र सोनकेशरी सहित बड़ी संख्या में सेविकाएं और अधिकारी मौजूद थे.
“हर घर तक सही पोषण” का लिया गया संकल्प
उपायुक्त के नेतृत्व में उपस्थित सभी जनों ने “हर घर तक सही पोषण – देश रोशन” का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सभी ने हस्ताक्षर पट्टिका पर हस्ताक्षर कर पोषण अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई.
रथ पहुंचेंगे गांव-गांव, देंगे स्वस्थ जीवन शैली का संदेश
उपायुक्त ने बताया कि जागरूकता रथ जिले के दूरवर्ती क्षेत्रों तक जाकर ग्रामीणों को बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 सुनहरे दिनों की अहमियत, पोषण ट्रैकर के उपयोग, समर कार्यक्रम के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन और मोटापे की समस्या से निपटने के उपायों पर जानकारी देंगे.
संतुलित आहार को लेकर दी जाएगी प्रेरणा
रथों के माध्यम से ग्रामीणों को हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, अंडा, फल जैसे पोषणयुक्त आहार को दैनिक भोजन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. यह प्रयास पोषण जागरूकता को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है.
स्कूटी रैली बनी आकर्षण का केंद्र
सेविकाओं की स्कूटी रैली ने पूरे आयोजन को विशेष रंग दिया. रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि महिलाएं न केवल पोषण की वाहक हैं, बल्कि जागरूकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं. जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग की यह संयुक्त पहल कुपोषण से लड़ाई में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है. यदि यह अभियान ग्रामीणों के बीच सही तरीके से पहुंचे, तो निश्चित ही जिले में पोषण स्तर में व्यापक सुधार देखने को मिल सकता है.
8 से 22 अप्रैल तक चलेगा पोषण पखवाड़ा
पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक जिले भर में मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य सामाजिक और व्यवहारिक बदलाव के साथ-साथ सामुदायिक भागीदारी को सशक्त करते हुए पोषण स्तर में सुधार लाना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।