उदित वाणी, जादूगोड़ा: वर्षों से खामोश पड़े जादूगोड़ा में इस बार संगीत का जादू चला. कराउके ग्रुप की पहल पर सामुदायिक केंद्र में दो दिवसीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें संगीत प्रेमियों का उत्साह चरम पर था. यूसिल के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार ने इस आयोजन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर खान प्रबंधक वी वी शेखरन बाबू, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद और मुखिया मंजरी बांनरा भी उपस्थित रहे.
शानदार संगीत प्रस्तुतियाँ
उद्घाटन के बाद जमशेदपुर से आए कलाकार शिव कुमार और सुश्री लीना ने अपने सुमधुर गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके द्वारा गाए गए गीतों जैसे “छू कर मेरे मन को तूने किया इशारा, बदला ये मौसम लगे प्यारा”, “सांसों की जरूरत है जैसे, जिंदगी के लिए बस एक सनम चाहिए” और “दर्दे दिल, दर्दे जिगर, दिल में जगाया आप ने” पर दर्शकों ने खूब आनंद लिया. इन गीतों ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया.
मौसम की अड़चन भी न बिगाड़ पाई माहौल
कार्यक्रम के दौरान थोड़ी देर के लिए बारिश और बिजली गुल हो गई, लेकिन कलाकारों और दर्शकों का उत्साह निरंतर बना रहा. चौथी कक्षा के छात्रों संजीव पिंगुआ और अर्जुन लोहार ने नृत्य और संगीत से दर्शकों से खूब तालियाँ बटोरी.
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन यूसिल के अधिकारी काशी नाथ चौधरी ने किया, जिन्होंने अपने रोचक अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और पूरे कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा. इस कार्यक्रम की सफलता में जादूगोड़ा के कराउके ग्रुप के सदस्यों एम के साहू, संजय श्रेष्ठा, दिल बहादुर आले, संदीप गुप्ता, रंजन दास, चंद्र बहादुर, राकेश कुमार डमर बहादुर सहित यूसिल के कर्मी संजय सिंह, उमेश चंद्र कुमार, श्रीनिवास सिंह और जितेंद्र सिंह का अहम योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।