रांची: रांची स्थित राजभवन में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. यह मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें दोनों के बीच समसामयिक विषयों पर बातचीत हुई.
रघुवर दास ने भेंट किया पुष्प गुच्छ
इस मुलाकात के दौरान रघुवर दास ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को सम्मान स्वरूप पुष्प गुच्छ भेंट किया. यह gesture दोनों के बीच स्नेह और सौहार्दपूर्ण संबंधों का प्रतीक था.
मुलाकात के दौरान क्या चर्चा हुई?
हालांकि इस मुलाकात की प्रकृति शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है, लेकिन चर्चा के विषयों को लेकर कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. दोनों नेताओं के बीच झारखंड और उड़ीसा के विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, इस बात की संभावना जताई जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।