सिमडेगा: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता 2025 का खिताब सिमडेगा की टीम ने जीत लिया. फाइनल मुकाबले में सिमडेगा की टीम ने भारत पेट्रोलियम, मुंबई को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा किया.
रोमांचक फाइनल मुकाबला
सिमडेगा की टीम ने सडेन डेथ में भारत पेट्रोलियम मुंबई को चार-तीन के अंतर से हराया. दोनों टीमों के बीच एक-एक गोल की बराबरी रही. सिमडेगा की पुष्पा मांझी ने गोल किया, जिसके बाद निर्णय ट्राई बेकर पर आया. पेनाल्टी शूटआउट के पहले स्पेल में दोनों टीमों ने 3-3 गोल किए. फिर सडेन डेथ में सिमडेगा की अनुप्रिया सोरेंग ने गोल किया और अपनी टीम को विजेता बनाया.
शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में सिमडेगा की अनुप्रिया सोरेंग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. वहीं, गंगी बारला को बेस्ट गोलकीपर और स्वीटी डुंगडुंग को बेस्ट फॉरवर्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कोचों की मेहनत और रणनीति का असर
हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कोच तारिणी कुमारी और कोच रोहित बेसरा की मेहनत का परिणाम है कि सिमडेगा के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सही रणनीति और मनोबल बनाए रखने से टीम ने बड़े और अनुभवी विरोधियों को हराया.
सिमडेगा की टीम का प्रदर्शन
प्रतियोगिता में सिमडेगा की टीम ने पहले हॉकी जम्मू को 3-2 से, स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली को 9-0 से, और स्पोर्ट्स हॉकी अकादमी ऑफ खालसा, कोलकाता को 6-1 से हराया. केवल एक मैच में एनसीआर प्रयागराज के साथ 1-1 गोल से ड्रॉ हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।