उदित वाणी, चांडिल: चांडिल प्रखंड के चिलगु पंचायत अंतर्गत काटजोड़ एवं माकुलाकोचा गांव में गुरुवार को दो नए आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया.
दो भवनों के निर्माण पर खर्च होंगे साढ़े 23 लाख
इन दोनों भवनों का निर्माण सरायकेला-खरसावां जिला परिषद द्वारा प्रदत्त 15वें वित्त आयोग के मद से किया जा रहा है. निर्माण की जिम्मेदारी एमजी कंस्ट्रक्शन को दी गई है. दोनों भवनों की कुल लागत 22 लाख 32 हजार आठ सौ रुपए निर्धारित की गई है.
गुणवत्ता पर जोर, समयबद्ध कार्य की नसीहत
शिलान्यास के दौरान विधायक सबिता महतो ने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी भवनों का कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि यह भवन बच्चों के पोषण, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ा मामला है, जिसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
इस अवसर पर चांडिल जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, काबलू महतो, ग्राम प्रधान आनंद सिंह, संबंधित गांव की आंगनबाड़ी सेविका और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इससे बच्चों के भविष्य को नई दिशा मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।