मार्च माह का नहीं मिला वेतन, डीएसई से वेतन रिलीज करने की मांग
उदित वाणी, जमशेदपुर: मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में कार्यरत 1999, 2000, 2004 एवं 2005 बैच के शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय से मुलाक़ात की. इस दौरान शिक्षक संघ ने वितान निर्धारण के अलग अलग विभागीय आदेशों के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने की समस्या रखी. मांग की कि वेतन निर्धारण के आदेशों के अलग अलग विभागीय चिट्ठी का अवलोकन कर इसका हल निकाला जाए, लेकिन इससे पूर्व मार्च महीने का वेतन रिलीज किया जाए.
जिला शिक्षा अधीक्षक से अनुरोध किया गया कि वेतन निर्धारण से संबंधित निर्गत समस्त पत्रो-परिपत्रों के आलोक मे शिक्षकों की सेवा पुस्तिका मे निर्धारित छठे वेतन निर्धारण के समीक्षोपरांत हीं अग्रेतार करवाई की जाए. इसके साथ यह भी अनुरोध किया गया कि विभागीय पत्रों की समीक्षा होती रहेगी, इस बीच शिक्षकों को मार्च माह का वेतन भुगतान हेतु जिले के डीडीओ को निदेशित किया जाए. जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षकों से कहा कि बहुत जल्द सभी डीडीओ को वेतन भुगतान हेतु आदेशित कर दिया जाएगा.
जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलने पहुंचे शिक्षकों में राजेंद्र कुमार कर्ण, पीथो सोरेन, अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, अशोक सिंह, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, दीपक कुमार सिंह, अरुंती कुमारी, ध्रुव प्रकाश, अनिल चौधरी, राजेश मिश्रा, अजय कुमार, टिप्रु तियु, बलराम प्रसाद, राजेश रंजन, सुजीत मिश्रा, प्रदीप मंडल, मनोज शर्मा, कृष्ण मोहन ठाकुर, दुर्गा शंकर, श्याम सुंदर शर्मा, चंद्रभाल झा, राजेश झा, अमरेंद्र सिंह, प्रबोध पाठक, राम प्रसाद सरदार, श्याम देव राम, अशोक सिंह, सुजीत कुमार, भादो सोरेन, ललित, राजेश सिंह, हीराकांत शर्मा सहित एक सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।