उदित वाणी, चांडिल: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के संयुक्त तत्वावधान में चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड स्थित टेंगाडीह पंचायत के राहड़डीह गांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.
स्वास्थ्य के अधिकार और जिम्मेदारियों पर जागरूकता
शिविर में डीएलएसए के पारा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) शुभंकर महतो ने ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य संबंधी कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाना और स्वच्छता बनाए रखना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है. साथ ही यह भी बताया गया कि स्वस्थ परिवेश का निर्माण व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों स्तरों पर आवश्यक है.
‘परियोजना निरोगी भव’ के लाभ और पहल
पीएलवी शुभंकर महतो ने झालसा द्वारा चलाई जा रही ‘परियोजना निरोगी भव’ का उल्लेख करते हुए बताया कि इस पहल के अंतर्गत असाध्य रोगों से ग्रसित और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे ज़रूरतमंदों को निःशुल्क या सहायतायुक्त उपचार के लिए सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है.
ग्रामीणों की सक्रिय उपस्थिति
इस अवसर पर राहड़डीह गांव के अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे. प्रमुख रूप से विश्वजीत महतो, करमचाँद महतो, रामू सिंह, शंकरी प्रसाद सिंह, खिरोद सिंह, चरण सिंह, बाबू सिंह और उर्मीला सिंह ने शिविर में भाग लेकर जागरूकता अभियान को समर्थन दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।