उदित वाणी, झारखंड: देवघर जिले के मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर सारवां थाना क्षेत्र के डकाय जंगल में पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस की ऑपरेशन टीम ने इस दौरान 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन व 11 सिम कार्ड बरामद किए.
डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पतारडीह जंगल-झाड़ी में कुछ संदिग्ध लोग साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया.
गिरोह के सदस्य विभिन्न नामों से धोखाधड़ी कर रहे थे, जैसे कि फर्जी कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक, गूगल पे कस्टमर केयर और प्रधानमंत्री किसान योजना. इन अपराधियों ने गूगल पर फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड कर आम लोगों से विभिन्न योजनाओं के नाम पर पैसे व व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने की साजिश रची थी.
पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी आपराधिक गतिविधियों को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।