उदित वाणी रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करके जमशेदपुर वीमेंस विश्वविद्यालय व प्रोफेशनल कॉलेज को जल्द शुरू कराने का आग्रह किया तथा राज्य के इस प्रथम महिला विश्वविद्यालय को प्रारम्भ करने के लिए उन्होंने शीघ्र ही कुलपति, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, वित्त परामर्शी व सभी विभागों के लिए पर्याप्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी मांग की है. इसको लेकर उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 3 फरवरी 2019 को ही जमशेदपुर वीमेन्स कॉलेज को रूसा के अन्तर्गत जमशेदपुर वीमेन्स विश्वविद्यालय में प्रोन्नत करके ऑनलाईन उद्घाटन किया गया है और विश्वविद्यालय का भवन सिदगोड़ा में बनकर तैयार हो गया है. दिनांक 29 दिसम्बर 2021 को भवन का भी उध्दघाटन कर दिया गया है. इसके अलावा बर्ष 2021-22 में चांसलर पोर्टल राँची के माध्यम से जमशेदपुर वीमेन्स विश्वविद्यालय में छात्राओं का नामांकन भी किया गया है. लेकिन छात्रायें जमशेदपुर वीमेन्स कॉलेज के नाम पर परीक्षा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई माह से बर्ष 2022-23 का नया सत्र भी प्रारम्भ होनेवाला है. ऐसी स्थिति में छात्राओं के एकेडेमिक कैरियर पर प्रभाव पड़ेगा.
प्रोफेशनल कॉलेज को भी शुरू करायें
इसके साथ ही रघुवर दास ने कहा कि कोल्हान एक औद्योगिक क्षेत्र है और उनकी सरकार ने स्कील डेवलपमेंट को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक प्रोफेशनल कॉलेज का निर्माण किया था. कॉलेज का भवन बन कर तैयार है. लेकिन पिछले ढाई वर्षों से यह निर्णय नहीं लिया गया कि इसे राज्य सरकार चलायेगी अथवा पीपीपी मोड पर संचालित किया जायेगा. जिसकी वजह से यहां अभी तक पाठ्यक्रम शुरू नहीं हो सका है. उन्होंने राज्यपाल से इस मामले में भी संज्ञान प्रोफेशनल कॉलेज को संचालित कराने के लिए आदेश जारी करने का आग्रह किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।