उदित वाणी, झारखंड: झारखंड विधानसभा में मोहरदा जलापूर्ति योजना से दूषित जलापूर्ति के मुद्दे पर सरकार ने समाधान की प्रक्रिया जारी होने की जानकारी दी है। इस विषय पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सरकार से सवाल किया था और समाधान के लिए अपने सुझाव भी दिए।
विधायक साहू ने सरकार से आग्रह किया कि जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए फिल्टर प्लांट को अधिक गहराई में स्थापित किया जाए, जिससे दूषित जल आपूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। इस पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने जवाब देते हुए बताया कि मोहरदा जलापूर्ति योजना से संबंधित डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मुख्य अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर द्वारा इसका निर्माण कराया गया है।
पीपीपी मॉडल पर संचालित है योजना
सरकार के जवाब के अनुसार, मोहरदा जलापूर्ति योजना का संचालन एवं रखरखाव टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) द्वारा पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर किया जा रहा है। जल शुद्धिकरण के लिए आवश्यक तकनीकी सुधारों को लेकर 12 मार्च 2025 को उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा स्टील यूआईएसएल के बीच बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और समस्या के शीघ्र समाधान का निर्णय लिया गया।
विधायक पूर्णिमा साहू ने जताई संतुष्टि
विधायक पूर्णिमा साहू ने मोहरदा जलापूर्ति योजना से स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में हो रही प्रगति पर संतोष जताया और कहा कि इस निर्णय के लागू होने के बाद जल्द ही क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ एवं सुरक्षित जल आपूर्ति मिलेगी। उन्होंने पहले भी उपायुक्त के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान को प्राथमिकता देने की मांग की थी।
कांची नदी पर नए पुल निर्माण का कार्य जारी
विधानसभा सत्र के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर-रांची मार्ग पर कांची नदी पर बड़े पुल के निर्माण को लेकर भी सरकार से सवाल किया। इस पर सरकार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कांची नदी पर एक नया पुल बनाया जा रहा है।
सरकार के अनुसार, पथ चौड़ीकरण परियोजना के तहत कांची नदी पर पहले से निर्मित पुल के बाईं ओर एक नया पुल बनाया गया है। चूंकि पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, इसलिए यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस पुल से आवागमन को स्थगित कर दिया गया है, और वर्तमान में नए पुल के माध्यम से यातायात संचालित किया जा रहा है।
नए पुल निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी
सरकार ने जानकारी दी कि क्षतिग्रस्त पुल को हटाकर एक नया पुल बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एकरारनामा संपादित कर लिया गया है। वर्तमान में मिट्टी अन्वेषण (सॉइल इन्वेस्टिगेशन) का कार्य प्रगति पर है, जिसके पूरा होते ही नए पुल के निर्माण कार्य को गति दी जाएगी।
विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि नए पुल के निर्माण से इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात सुगम होगा और क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।