उदित वाणी, रांची: बुधवार को पार्टी की दो सत्रों में बैठक आयोजित करने के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बातों को सीधा सुना जायेगा. कोई मिडिलमैन नहीं होगा. इसके लिए कनेक्ट सेंटर प्रारंभ होगा और 14 अप्रैल को एक एप भी लांच किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का सौ दिनों की कार्य योजना तैयार है और लोगों को जिम्मेदारियां दी गई है. इसके बाद 15 जुलाई को प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भले ही विधायकों की संख्या बरकरार रह गई. लेकिन प्रदेश में पार्टी का परिणाम संतोषजनक नहीं है.
राजू ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान प्राप्त मत प्रतिशत तथा सामाजिक समीकरणों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त वोट शेयर और स्ट्राइक रेट को सामने रखकर व्यापक सुधार करने की जरूरत है.अपने वादे के अनुसार कांग्रेस ने तेलंगाना में जातिगत जनगणना कराकर पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण दिया है. इसे लेकर हमें जनता के बीच जाना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि उन्हें 100 दिनों का टास्क दिया गया है. प्रत्येक महीने की एक या 15 तारीख को जिला कमेटी की बैठक में भाग लेना है. बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, राजेश ठाकुर, सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, केएन त्रिपाठी व अन्य नेता मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।