उदित वाणी, चाईबासा: तपती गर्मी के आगाज के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (पीएसएफ) ने एक महत्त्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है. गर्मी के इस सीजन में, जब रक्तदान शिविरों में आमतौर पर कमी देखने को मिलती है, वहीं पीएसएफ ने वसंत उत्सव के दिन, 9 मार्च से एक महा अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत, पीएसएफ आगामी जून महीने तक शहर के विभिन्न हिस्सों और सुदूरवर्ती गांवों में कुल 40 रक्तदान शिविर आयोजित करेगा.
रक्त की कमी को दूर करने की दिशा में कदम
पीएसएफ का यह अभियान जमशेदपुर ब्लड सेंटर को मजबूती प्रदान करेगा और अस्पताल में इलाज करा रहे जरूरतमंदों, विशेष रूप से थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में मदद करेगा. टीम पीएसएफ ने सभी से इस अभियान में जुड़ने और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की है.
रक्तदान पखवाड़ा की शुरुआत
20 मार्च से 26 मार्च तक, टाटा स्टील फाउंडेशन (अर्बन सर्विसेज) द्वारा जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान पखवाड़ा मनाया जाएगा, जो 26 मार्च को महा रक्तदान शिविर के साथ समापन करेगा. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख रूप से:
• 21 मार्च: बागबेड़ा में अर्जुन स्पोटिंग क्लब द्वारा रक्तदान शिविर
• 22 मार्च: सुदूरवर्ती गांव में विश्व कल्याण समिति, बांकादा बोड़ाम द्वारा रक्तदान शिविर
• 23 मार्च: जानमडीह सांस्कृतिक भवन, पोटका में रक्तदान शिविर
• 24 मार्च: टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा कोपरेटिव कालेज में रक्तदान शिविर
• 30 मार्च: सुदूरवर्ती गांव केतुगां नीमडीह में रक्तदान शिविर
सभी से अपील – रक्तदान से जुड़ें
पीएसएफ ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और रक्तदान को एक नियमित जिम्मेदारी के रूप में अपनाएं. रक्त की कमी एक गंभीर समस्या बन चुकी है और इसे दूर करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।