उदित वाणी, जमशेदपुर: कालीमाटी उत्क्रमित उच्च विद्यालय और नव प्राथमिक विद्यालय महानंद बस्ती में जुस्को के पानी कनेक्शन की मांग को लेकर स्थानीय निवासी करनदीप सिंह ने बुधवार को जिला उपायुक्त (डीसी) को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इस ज्ञापन के माध्यम से विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की. करनदीप सिंह ने बताया कि इन दोनों विद्यालयों में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जबकि आसपास के घरों में जुस्को का पानी कनेक्शन दिया गया है, वहीं इन विद्यालयों में शुद्ध जल के लिए बच्चे आस-पास के घरों पर निर्भर हैं. इससे छात्रों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
शिक्षा विभाग से अपील
उन्होंने शिक्षा विभाग से इस विषय में संज्ञान लेने का अनुरोध किया और कहा कि यह अत्यंत जरूरी है कि विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए ताकि बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे और विद्यालय सुचारू रूप से चल सके. करनदीप सिंह ने उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी से निवेदन किया कि वे इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लें और जुस्को से पानी कनेक्शन दिलवाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में शिक्षा विभाग को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि विद्यार्थियों को समुचित जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।