बागबेड़ा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, दंपती घायल
उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू दर्जी मोहल्ला में सोमवार रात जमीन विवाद को लेकर सुशील ठाकुर और उनकी पत्नी रेखा देवी को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. रेखा देवी के सिर में चोट लगी है, जबकि सुशील ठाकुर को अंदरूनी चोटें आई हैं. घटना के बाद मंगलवार सुबह दोनों शिकायत लेकर बागबेड़ा थाना गए जहां से उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में दोनों का इलाज चल रहा है.
सुशील ठाकुर ने बताया कि उनके घर के बाहर की जमीन पर धर्मू शर्मा, विक्की शर्मा, अजीत शर्मा आदि दावा कर रहे हैं. सोमवार की रात धर्मू शर्मा, विक्की शर्मा, अजीत शर्मा, शंभू नाथ समेत पांच लोग उनके घर में घुस आए और उन्हें व पत्नी रेखा देवी को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. सुशील ठाकुर ने बताया कि वह सैलून चलाते हैं, इसी से घर चलता है. हमलावर चाहते हैं कि वे लोग घर छोड़कर चले जाएं ताकि घर पर कब्जा कर लें.
ऑटो व मिनी ट्रक के बीच टक्कर, 22 मजदूर जख्मी
ईचागढ़ थाना अंतर्गत उरमाल के पास ऑटो और मिनी ट्रक के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए. इस घटना में दोनों वाहनों पर सवार कुल 22 मजदूर घायल हो गए. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों मे तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक मिनी ट्रक कुछ मजदूरों को लेकर जाया जा रहा था.
वहीं कुछ लोग ऑटो से जा रहे थे. पीछे से ट्रक ने ऑटो को ओवरटेक करने के लिए अपनी रफ्तार बढ़ाई. इसी बीच ऑटो ने भी रफ्तार बढ़ा दी. सामने से आ रहे बड़े वाहन से बचने के क्रम में ऑटो की मिनी ट्रक से टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहन पलट गए. सभी घायल टीकर के रहने वाले हैं.
कीताडीह त्रिमूर्ति चौक से टेंपो की चोरी
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह त्रिमूर्ति चौक से सोमवार की आधी रात को राजेंद्र कुशवाहा के यात्री टेंपो (जेएच 05 सीसी- 213) की चोरी हो गयी. इसे लेकर राजेंद्र ने घटना की लिखित शिकायत बागबेड़ा थाने में की है. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस टेंपो की खोजबीन में जुट गयी है.
घर के पास खड़ी था टेंपो
राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने आधी रात को अपने टेंपो को अपने घर के पास खड़ा किया था. इसके बाद जब आंख खुली तब अपने टेंपो को गायब पाया. इसके बाद घटना की जानकारी बागबेड़ा थाने में जाकर दी. घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस जांच करने पहुंची. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम कर रही है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
ट्रेनों में नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए तैनात रहेगा डॉग स्क्वायड
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/dog-squad-will-be-deployed/
अपहरण कर हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/life-imprisonment-for-kidnapping/
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।