“सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की संरक्षता हमारी प्राथमिकता” – सेनापति
उदित वाणी जमशेदपुर : रामकृष्णा कास्टिंग सोलूशन्स लिमिटेड के सभी प्लांटों में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह प्लांट-2 में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी शक्ति सेनापति ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि संगठन में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की संरक्षता को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है और यही कंपनी की प्रगति का मूलमंत्र भी है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की तथा सुरक्षित एवं स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह की अध्यक्षता ई. एस. जी. एवं एच. एस. ई. हेड संजय कुमार ने की। उन्होंने कहा कि शून्य दुर्घटना, अस्वस्थता एवं पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य प्राप्त करना आवश्यक है, क्योंकि यह विकसित भारत की मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से व्यक्तिगत स्तर पर भी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा सप्ताह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में सुरक्षा अधिकारी रविकांत पांडे, प्रशांत कुमार, शुभम, प्रकाश देशमुख सहित मानव संसाधन विभाग के कर्मचारी रिम्पी, मिस्टु, नयन, हिमांशी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।