उदित वाणी, जमशेदपुर: मुम्बई सिटी एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम व छठी टीम बन गई है, जब आइलैंडर्स ने मंगलवार को कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में मेजबान बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हरा दिया. मुम्बई सिटी एफसी के प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही ओडिशा एफसी की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. आइलैंडर्स की जीत में कप्तान लल्लियांजुआला छांग्टे ने 8वें और ग्रीक स्ट्राइकर निकोलस कैरेलिस (पेनल्टी किक पर) ने 37वें मिनट में गोल किए. कप्तान लल्लियांजुआला छांग्टे को पहला गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. ब्लूज की हार से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ज्यादा निराश नहीं होंगे, क्योंकि उनकी टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. बेंगलुरू एफसी 24 मैचों में 11 जीत, पांच ड्रा और आठ हार से 38 अंक लेकर तालिका चौथे स्थान पर बनी ही है. वहीं, आइलैंडर्स के जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने से चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे. मुम्बई सिटी एफसी 24 मैचों में नौ जीत, नौ ड्रा और छह हार से 36 अंक लेकर तालिका सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है.
पहला हाफ मुंबई सिटी के नाम रहा
पहला हाफ मुम्बई सिटी एफसी के नाम रहा, क्योंकि आइलैंडर्स ने कप्तान लल्लियांजुआला छांग्टे और ग्रीक स्ट्राइकर निकोलस कैरेलिस के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा. लिहाजा, आइलैंडर्स 2-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 51 फीसदी रहा, लेकिन मेजबान टीम की तरफ से दो प्रयास किए गए लेकिन दोनों शॉट टारगेट पर नहीं थे लिहाजा कोई गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 49 फीसदी कब्जा रखने वाली मुम्बई सिटी एफसी की ओर से पांच प्रयास किए गए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर रहे और दोनों पर गोल आए. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 18वां मुकाबला था और मुम्बई सिटी एफसी ने 10वीं बार जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरू एफसी ने छह मैच जीते हैं. दो मैच ड्रा रहे हैं. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा आइलैंडर्स का भारी रहा, क्योंकि 2 अक्टूबर को खेला गया रिवर्स फिक्स्चर गोलरहित (0-0) ड्रा रहा था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।