उदित वाणी,हजारीबाग: हजारीबाग जिले में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित फतहा के पास इस अपराध को अंजाम दिया गया. कुमार गौरव के पीठ में गोली मारी गई, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई.
अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
गोली लगने के बाद कुमार गौरव को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.
पुलिस कार्रवाई जारी
पुलिस इस हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है. इस दौरान इलाके में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही आरोपी पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।