उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुआ. इसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए. इसमें अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार सिंह (सांख्यिकी विभाग) को चुना गया.
उपाध्यक्ष डॉ. रणविजय कुमार (वाणिज्य विभाग), सचिव डॉ. अन्तरा कुमारी (अर्थशास्त्र विभाग), सह सचिव डॉ. दुर्गा तमसोय (मनोविज्ञान विभाग), कोषाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार रवानगी (वाणिज्य विभाग) को चुना गया. इस अवसर पर नव-नियुक्त अध्यक्ष डा प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि संघ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शुरू से ही सजग है. इसके साथ ही आने वाले समय में शिक्षकों की समस्या को उचित स्थान पर रखकर निदान करने का प्रयास किया गया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।