उदित वाणी, आदित्यपुर: झारखंड प्रदेश समाजवादी पार्टी की दो दिवसीय कार्यशाला रांची के पुराना विधानसभा भवन परिसर में संपन्न हुई. इस बैठक में कोल्हान क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया गया.
उम्मीदवार चयन पर रहेगा फोकस
बैठक में नगर निकाय चुनाव में पार्टी की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश आनंद को निर्देश दिया गया कि वे उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन कर प्रदेश नेतृत्व को इसकी सूचना दें.
संगठन विस्तार पर जोर
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नियुक्त मई के सांसद राजीव राय, बदायूं के सांसद आदित्य यादव और रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी उपस्थित थे. इन सांसदों ने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान तेज करने पर बल दिया, जिससे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके.
औद्योगिक व मजदूर संगठनों से संवाद
बैठक में मौजूद डॉ. ओमप्रकाश आनंद को निर्देश दिया गया कि वे औद्योगिक, सामाजिक और मजदूर संगठनों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्रदेश नेतृत्व को उपलब्ध कराएं.
बैठक में अन्य प्रमुख नेता रहे मौजूद
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश महासचिव मुस्तफा अंसारी और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. जावेद अंसारी समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।