उदित वाणी, मुंबई: होली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री नए-नए होली गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है. अब अक्षरा सिंह का नया होली सॉन्ग “जोगीरा सा रा रा” रिलीज हो चुका है, जो धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस गाने में अक्षरा के साथ टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के फेम विशाल आदित्य सिंह नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस गाने में बेहद शानदार लग रही है.
गाने की खासियत
“जोगीरा सा रा रा” गाने में अक्षरा और विशाल दोनों ही होली के रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं. व्हाइट ड्रेस में उनका केमिस्ट्री गाने को और भी आकर्षक बना रही है. गाने को अक्षरा सिंह ने सुगम सिंह के साथ मिलकर गाया है, और संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने दिया है, जबकि लीरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं. इस गाने की प्रोडक्शन जिम्मेदारी पंकज सोनी ने संभाली है.
फैंस का प्यार
फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “एक नारी सब पर भारी… मजा आ गया इस गाने को सुनकर.” दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, “यूपी-बिहार की खूबसूरती ही अलग है भाई.” वहीं एक और यूजर ने कहा, “इस होली का सबसे बेस्ट गाना है यह तो.”
विशाल आदित्य सिंह का अनुभव
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में यह विशाल आदित्य सिंह का पहला होली सॉन्ग है. इस गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “भोजपुरी का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है, इसमें काम करना मजेदार था.” उन्होंने आगे कहा, “अक्षरा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करना भी दिलचस्प रहा. मुझे खुशी है कि दर्शक हमारी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।