उदित वाणी, रांची: आखिरकार राज्य सरकार द्वारा लंबे अंतराल के बाद जेपीएससीे अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई. राज्य सरकार के पूर्व मुख्यसचिव एल खियांग्ते जेपीएससी के अगले अध्यक्ष होंगे. राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने खियांग्ते की नियुक्ति पर मंजूरी दे दी है. आयोग में अध्यक्ष की उम्रसीमा 62 बर्ष तक है. खियांग्ते आयोग में बतौर अध्यक्ष 25 अक्टूबर 2026 तक रह पायेंगे. खिंग्याते सेवानिवृत्ति के बाद अपने घर मिजोरम की राजधानी आइजोल चले गये हैं. जेपीएससी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने बाद वे रांची आकर योगदान देंगे. गौरतलब है कि जेपीएससी की पूर्व अध्यक्ष डा मेरी नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल 22 अगस्त 2024 को ही समाप्त होने के बाद से यह पद खाली था. आयोग में वर्तमान में तीन सदस्य प्रो अजिता भट्टाचार्या, प्रो अनिमा हांसदा व डा जमाल अहमद हैं.
आदिवासी समुदाय से आनेवाले मिजोरम निवासी खिंग्याते 1988 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं
एल खियांग्ते 1988 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इनका जन्म मिजोरम में 26 अक्तूबर 1964 को हुआ था. आदिवासी समुदाय से आनेवाले खिंग्याते इतिहास बिषय से स्नातक हैं. उन्हें हेमंत सरकार द्वारा 6 दिसंबर 2023 को झारखंड के 24वें मुख्यसचिव बनाया गया था और वे इस पद से 31 अक्तूबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे. इससे पहले ख्ंिाग्याते राज्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा संयुक्त बिहार एवं झारखंड सरकार में कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं. राज्यपाल ने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही उम्मीद जताया है कि अब राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आयेगी. आयोग द्वारा सभी परीक्षाओं का संचालन निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप समयबद्ध और सुचारू रूप से हो सकेगा. साथ ही आयोग की कार्यप्रणाली में गति एवं पारदर्शिता भी आयेगी.
जेपीएससी में अध्यक्ष का पद रिक्त होने से 342 सिविल सेवा समेत हजारों पदों पर नियुक्तियां हैं लंबित
जेपीएससी में अध्यक्ष का पद रिक्त होने से 342 पदों के लिए 11वीं, 12वीं व 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट व इंटरव्यू किया जाना लंबित है. इसके अलावा सीडीपीओ के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए पीटी का रिजल्ट, फूड सेफ्टी के 56 पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट, 138 पदों पर सिविल जज जूनियर की नियुक्ति रिजल्ट, विश्वविद्यालयों में 24 अधिकारियों की नियुक्ति व इंटरव्यू, 256 मेडिकल अफसर, 167 होम्योपैथिक, 207 आयुर्वेदिक, 78 यूनानी डॉक्टरों, मेडिकल कॉलेजों में 44 शिक्षकों की नियुक्ति, विश्वविद्यालय व कॉलेजों में 2404 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, असिस्टेंट प्रोफेसर, पीएचडी प्रवेश के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन, 170 झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी की नियुक्ति, 78 सहायक वन संरक्षक की नियुक्ति, प्लस टू स्कूलों में 39 प्राचार्य की नियुक्ति, 836 स्पेशियलिस्ट डाक्टरों की नियुक्ति, 55 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति, बीएयू में शिक्षकों व अधिकारियों की नियुक्ति, उच्च शिक्षा व पशुपालन निदेशक की नियुक्ति लंबित है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।