उदित वाणी, रांची: रातू के पूर्व अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार पर विभागीय कार्यवाही चलेगी. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम के तहत अपराधों के लिए आरोप पत्र गठित किया गया है. जिसके तहत प्रदीप कुमार पर विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. विभाग द्वारा विभागीय कार्यवाही संचालन की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी इकबाल आलम अंसारी को दिया गया है.
वहीं अपर समाहर्ता रांची को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. ज्ञात हो कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्रदीप कुमार को 10 नवंबर 2023 को गिरफतार किया गया था. बाद में हाइकोर्ट द्वारा उन्हें जमानत दी गयी. विभाग ने हिरासत में जाने की अवधि से उन्हें 18 फरवरी 2024 की तिथि तक निलंबित किया था और इसके बाद पुनः 19 फरवरी की तिथि से निलंबित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते उनके खिलाफ अभियोजन चलाने की भी मंजूरी दे दी गयी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।