उदित वाणी, जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज में टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से “डिजिटल साक्षरता” पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ए. के. झा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जबकि मंच संचालन का जिम्मा एनसीसी अधिकारी रितु ने निभाया.
कार्यशाला का उद्देश्य और मुख्य विषय
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को डिजिटल तकनीकों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना था. इस कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा, आपातकालीन नंबर एस. ओ. एस., आधार अपडेट, गूगल सेटिंग्स से मोबाइल सुरक्षा, जन्म प्रमाणपत्र संबंधी प्रक्रियाएं, और अन्य डिजिटल सेवाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
तकनीकी सत्र में व्यावहारिक प्रशिक्षण
कार्यशाला के तकनीकी सत्र का संचालन विशेषज्ञ गौरिशंकर सिंह और अंकित जी द्वारा किया गया. उन्होंने छात्राओं को डिजिटल उपकरणों का सही उपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय और सरकारी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने के व्यावहारिक तरीके समझाए. कार्यशाला में टाटा स्टील फाउंडेशन की टीम के सदस्य स्मृति कुमारी, अनिल कुमार, आमिर सेन सुंदर, बलराम महतो और बीरेंद्र यादव ने भी भाग लिया और डिजिटल जागरूकता बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.कॉलेज की शिक्षिकाओं ने भी इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रमुख शिक्षिकाओं जैसे सलोनी, शिप्रा और प्रमिला किस्कू ने डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया और इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए.
कार्यक्रम का समापन और संदेश
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉ. ए. के. झा ने टाटा स्टील फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटल युग में जागरूकता और सुरक्षा बेहद जरूरी है. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे इस ज्ञान को अपने परिवार और समाज में फैलाएं. कार्यशाला के अंत में मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका प्रो. प्रमिला किस्कू ने कार्यशाला की सफलता के लिए सभी आयोजकों, शिक्षकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया. इस कार्यशाला में 150 छात्राओं, एनसीसी सीनियर विंग कैडेट्स और कॉलेज की महिला शिक्षकों व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने भाग लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।