उदित वाणी, आदित्यपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर, आज राजू सरदार के नेतृत्व में कुलुपटाँगा बस्ती, आदित्यपुर में एक सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान बस्ती के कई महिला-पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ली.
झामुमो के नेतृत्व पर विश्वास
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाली हेमन्त सोरेन सरकार ही वह सरकार है जो विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों को पूरा करने में सक्षम है. इस सरकार ने आम जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
संचालन और उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम का संचालन लालबाबू सरदार ने किया. इस अवसर पर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मुख्य संयोजक बीरेन्द्र प्रधान, वरीय नेता बीरेन्द्र गुप्ता, सोनामनी लोहार, सुशीला ताँती, अंजना सिंह, प्रदीप मुखी, बाबूलाल मुखी, लावा मुखी, प्रदीप बारिक, रवि पाड़ेया, प्रकाश सरदार, रुसु सरदार, चापू सरदार, बबलू सरदार, रवि रंजन, छोटू कैवर्त, शंभू सरदार, पिंकू सरदार, अमित महाकुड़, भोला सरदार आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।