उदित वाणी, जमशेदपुर: जैक द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक गुरुवार को 10वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों लिए विज्ञान का पेपर था. बच्चे पेपर देने के लिए परीक्षा हॉल में घुसे थे, इधर जैक ने परीक्षा ही रद्द कर दी. प्रश्न पत्र लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण यह परीक्षा रद्द की गई. हालांकि एग्जाम सेंटर में घुसे विद्यार्थियों को परीक्षा देने के बाद बाहर निकलने पर इसकी जानकारी हुई. परीक्षा केंद्र के बाहर जब उन्हें पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई तो वे खासे नाराज हुए.
गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के 71 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को साइंस विषय की परीक्षा देने के लिए 22705 विद्यार्थी पहुंचे थे. धालभूम अनुमंडल में 14908 परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठना था, लेकिन इनमें से 125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 14783 विद्यार्थी साइंस की परीक्षा देने पहुंचे. इसी तरह घाटशिला अनुमंडल में 7979 परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठना था, लेकिन इनमें से 57 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और 7922 विद्यार्थियों ने साइंस की परीक्षा दी. पूरे जिले में कुल 22887 विद्यार्थियों को गुरुवार को साइंस विषय की परीक्षा देनी थी, इनमें से 183 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और 22705 परीक्षार्थियों इस विषय की परीक्षा दी. हालांकि परीक्षा देकर भी इन विद्यार्थियों को कोई फायदा नहीं हुआ. क्योंकि इस परीक्षा को उनके परीक्षा हॉल से निकलने के पहले ही रद्द कर दिया गया.
परीक्षा देकर निकले चंदन कुमार ने कहा कि आज साइंस का पेपर था. बहुत ही अच्छा परीक्षा गया है. उन्होंने कहा कि इस पेपर में कुल 70 सवाल थे, जिसमें 30 ऑब्जेक्टिव और बाकी के सवाल सब्जेक्टिव थे. उन्होंने कहा कि वो 30 में से 26 अटेम्प्ट कर दिए. इसके साथ बाकी के 50 में से 40 सवाल बनाए. चंदन ने कहा कि क्वेश्चन का लेवल अच्छा है सभी सवाल सिलेबस से थे. लेकिन इन सबका अब क्या फायदा, जब परीक्षा को ही रद्द कर दिया गया. चंदन पेपर रद्द किए जाने से जैक से खासे नाराज दिखे. वहीं शिवम कुमार ने कहा कि उन्होंने करीब सभी सवाल किए. लेकिन समय की कमी होने की वजह से बाकी के सवाल नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि कोशिका क्या है, इस पर सवाल था. उन्होंने कहा कि क्वेश्चन का लेवल ईजी था, पर अब पेपर आसान होने का क्या ही फायदा होगा. राकेश कुमार ने कहा कि क्वेश्चन ठीक था. उन्होंने करीब सभी क्वेश्चन लिए. हालांकि कुछ सवाल सिलेबस से था और कुछ सवाल सिलेबस से बाहर भी था. लेकिन सवाल अच्छे थे, पर अब दोबारा परीक्षा देनी होगी. वहीं दूसरे छात्र राज आनंद ने कहा कि क्वेश्चन का लेवल ईजी था. ऑब्जेक्टिव में 30 में से 28 अटेम्प्ट किए, वहीं सब्जेस्टिव में सब किए. उनको लगता रहा था कि उनका 83 फीसदी नंबर आएगा, लेकिन उसे क्या पता था कि परीक्षा केंद्र से निकलते ही हालात बदल जाएंगे और परीक्षा दोबारा देना पड़ेगा.
पेपर लीक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, अधिकारी हैं जिम्मेदार: एआईडीएसओ
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन राज्य सचिव सोहन महतो ने बयान जारी करते हुए कहा है कि झारखंड में पेपर लीक का मुद्दा एक बड़ा ही चिंता का विषय है. इससे न केवल छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है बल्कि इसमें संलिप्त अधिकारी और सरकारी कर्मचारियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है. चाहे वह एकेडमिक परीक्षाएं हो या नियुक्ति से जुड़ी हुई परीक्षाएं हो. आए दिन पेपर लीक धांधली जैसी मामले सामने आ रही है. वर्तमान में पेपर लीक एक बड़ी त्रासदी के रूप में सामने आई है. लगातार हो रहे पेपर लीक की घटनाएं यह पूर्णत: साबित करती है कि इनमें उच्च अधिकारियों से लेकर निम्न कर्मचारी व सरकारी महकमा के लोग शामिल हैं. पेपर लीक पर कठोर कानून होने के बावजूद भी पेपर लीक करने वाले माफिया सक्रिय रूप से पेपर लीक में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.पेपर लीक पर रोक न लगना ,सरकार की असफलता को दर्शाता है.सरकार पर पेपर लीक करने वाले माफिया हावी है.अतः संगठन यह अविलंब मांग करता है उच्च स्तरीय कमेटी के द्वारा इस पूरी पेपर लीक की घटना की जांच की जाए. सुरक्षा के इंतजाम होने के बावजूद भी पेपर समय से पूर्व कैसे बाहर आया.पेपर लीक करने में शामिल होने वाले कर्मचारी ,अधिकारी व सरकारी तंत्र के लोगों पर नियम संगत सजा दी जाए. यदि अविलंब इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन आगामी आने वाले दिनों में वृहत पैमाने पर आंदोलन करने को विवश होगा.
बार बार पेपर लीक होना झारखंड के छात्रों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : एबीवीपी
छात्र नेताबापन घोष ने कहा कि बार बार पेपर लीक होना झारखंड के छात्रों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह राज्य के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, हेमंत सरकार में पहले जेएसएससी-जेपीएससी के पेपर लीक हो रहे थे और अब मैट्रिक परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था लाचार हो चुकी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।