विक्रम शर्मा की गवाही के साथ बहस पूरी
उदित वाणी, जमशेदपुर: श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की हत्या मामले में 10 जून को फैसला आएगा. मामले में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत में आरोपी विक्रम शर्मा की संलिप्तता को लेकर शुक्रवार को बहस पूरी हो गई. यह जानकारी बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रकाश झा ने दी. मामले में 25 अप्रैल को आशीष डे की पत्नी डोलन डे की गवाही हुई थी, जिसमें उन्होंने किसी आरोपी के विषय में जानकारी से इनकार किया था. बताते चलें कि 2 नवंबर 2007 को आशीष डे की साकची आम बागान के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
आशीष डे के कर्मचारी तापस पाल के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में फरार अखिलेश सिंह व अन्य को आरोपी बताकर आरोप पत्र दिया था. बाद में विक्रम शर्मा को हत्याकांड के कई वर्षों बाद केस में आरोपी बनाया गया था.
इस मामले में अमलेश सिंह, विनोद सिंह और पप्पू समेत अन्य को अदालत ने सजा सुनाई थी. मामले में अमलेश सिंह और विनोद सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. हत्या के मामले में गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसके गुरु विक्रम शर्मा पर अलग से मामला अदालत में चल रहा है. विक्रम जमानत पर बाहर है, जबकि अखिलेश सिंह दुमका जेल में बंद है. अखिलेश सिंह के खिलाफ मामला अलग से चल रहा है. उसकी पेशी वीडियो कॉफ्रेंसिग से होती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।