उदित वाणी, रांची: स्पीकर रबिन्दनाथ महतो ने बजट सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर 21 फरवरी को सभी पार्टी के विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य दलों के नेता उपस्थित रहेंगे. इस दौरान सत्र के सुचारू संचालन समेत अन्य बिषयों पर चर्चा की जायेगी. ज्ञात हों कि आगामी बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च तक आहूत की गई है. सत्र के दौरान कुल 20 कार्यदिवस होंगे. इधर भाजपा द्वारा अभी तक विधायक दल के नेता का चयन नहीं किया गया है. जिससे सत्तापक्ष की ओर से कई तरह की बातें की जा रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी एक मामले में सुनवाई करते हुए भाजपा को पार्टी विधायक दल के नेता का चयन करने का निर्देश दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।