उदित वाणी, जमशेदपुर: दलमा स्थित निशान साहिब, जो कई वर्षों से वहां स्थापित है, अब नए रूप में उभरने वाला है. समय-समय पर विभिन्न सिख संगठनों द्वारा निशान साहिब का चोला बदलने की सेवा की जाती रही है, लेकिन अब यह निशान साहिब की स्थिति में काफी खराबी आ गई थी. इसकी नींव और पाइप की हालत इतनी खराब हो गई थी कि चोला बदलने में भी परेशानी आ रही थी.
सरदार हीरा सिंह परिवार का योगदान
तीन दिन पहले साकची निवासी सरदार हीरा सिंह परिवार के सदस्य दलमा पहुंचे और निशान साहिब को देखा. उन्होंने इसका मरम्मत करने का संकल्प लिया. इसके बाद, परिवार के सदस्य और कारीगर आज सुबह दलमा पहुंचे और निशान साहिब की मरम्मत का कार्य आरंभ किया. इस कार्य में मिस्त्री, वेल्डिंग का सामान, बांस और कारीगरों का सहयोग लिया गया.
सेवा में लगे परिवार के सदस्य
आज सुबह से ही परिवार के सदस्य और कारीगर सेवा में जुट गए थे. उन्होंने गुरु महाराज का स्मरण करते हुए अपना कार्य आरंभ किया. मरम्मत के बाद निशान साहिब पहले की तरह दुरुस्त हो गया.
आगामी रविवार को चोला बदला जाएगा
मरम्मत कार्य के बाद परिवार ने निर्णय लिया कि आगामी रविवार को निशान साहिब का चोला बदला जाएगा और इस अवसर पर अरदास भी की जाएगी.
सेवा में शामिल मुख्य व्यक्ति
इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से सरदार हीरा सिंह परिवार के सदस्य जैसे रॉकी सिंह, सनी सिंह, मेहताब सिंह, त्रिलोक सिंह राजा, मेहताब सिंह, अमन सिंह कंड्यारे, अमरबीर सिंह लवली, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, प्रेम सिंह, ऋषि सिंह, सोहिल सिंह, रशीद, आकाश सिंह, जगजीत, रिक्की सिंह आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।