उदित वाणी, कांड्रा: घर छोड़ अपनों से दूर वृद्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर सरायकेला में अवस्थित फुरिडा संस्था जमशेदपुर द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में सरायकेला नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज चौधरी अपने परिवार के संग वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर 52वां जन्मदिन मनाया. वृद्धाश्रम में महिला और पुरुष मिलकर लगभग 40 की संख्या में बुजुर्ग उपस्थित थे.
सभी मिलकर मनोज चौधरी के जन्मदिन का केक काटा और मिठाई खाकर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर मनोज चौधरी की मां कमला चौधरी, पत्नी संगीता चौधरी, बेटी श्रुति एवं श्रेया के साथ उनके मित्र भोला मोहंती भी मौजूद रहे. मौके पर चौधरी की माता कमला देवी ने बुजुर्गों से अपने पुत्र के लंबे उम्र एवं दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद देने की कामना की.
उन्होंने कहा उनके आशीर्वाद से मेरा पुत्र लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगा. वहीं उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन द्वारा संचालित ओल्ड एज होम की व्यवस्था को देख जिला प्रशासन को बधाई देते सराहना की उन्होंने बुजुर्ग के वृद्धाश्रम में रहने पर संवेदना भी जताई और वैसे तमाम बेटों से अनुरोध किया जो अपने माता-पिता को उम्र के इस पड़ाव में वृद्धाश्रम के भरोसे छोड़ते हैं. उन्होंने तमाम बच्चों से आग्रह किया कि बुजुर्ग माता-पिता के बुढ़ापा के समय लाठी बनने का कोशिश करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।