उदित वाणी, जमशेदपुर: शनिवार को टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय की प्राचार्या सुमिता डे, उप- प्राचार्या रजनी पांडे एवं अन्य शिक्षको ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विदाई समारोह में दसवीं के कुल 133 विद्यार्थियों को एवं 12वीं के कुल 128 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
विद्यालय की प्राचार्या ने बच्चों को संबोधित किया एवं उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. अंत में कक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. वर्ग 12वीं में आयुष कुमार रजक को मिस्टर शिक्षा निकेतन एवं जसप्रीत कौर को मिस शिक्षा निकेतन घोषित किया गया. इसके साथ बालक वर्ग में गौतम कुमार एवं बालिका वर्ग में अदिति सरकार को शाम का स्टार घोषित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।