उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की वार्षिक बैठक बिष्टुपुर के एक होटल में संपन्न हुई, जिसमें कोल्हान क्षेत्र के अनेक बांग्ला भाषी लोग उपस्थित रहे. बैठक के दौरान समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष का तृतीय वार्षिक कार्यक्रम आगामी 16 मार्च को गोपाल मैदान में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा.
बांग्ला भाषा-संस्कृति की झलक
बैठक को संबोधित करते हुए काबू दत्ता ने बताया कि यह आयोजन बांग्ला भाषा और संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार का एक सशक्त मंच बनेगा. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी, जिनमें बंगाली कला, साहित्य और परंपरा की झलक देखने को मिलेगी.
उत्सव में होगी व्यापक भागीदारी
दत्ता ने आगे कहा कि यह उत्सव बांग्ला भाषा और सांस्कृतिक विरासत को संजोने और सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में बंगभाषी लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।