उदित वाणी, आदित्यपुर: एनआईटी, जमशेदपुर एल्यूमनी एसोसिएशन (निट्जा) के होम चैप्टर का वार्षिक वनभोज हाल ही में सिल्वर सैंड रिसॉर्ट में संपन्न हुआ. इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया.
मौके पर मुख्य अतिथि, एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधर ने संस्थान के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा की. उन्होंने ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये एल्यूमनी और संस्थान के बीच संबंधों को और सुदृढ़ करते हैं.
वनभोज के दौरान जादू शो, संगीत प्रस्तुतियां, हाउसी, म्यूजिकल चेयर, सेल्फी कॉर्नर, टैटू मेकिंग और अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की गईं. इन कार्यक्रमों ने सभी प्रतिभागियों का भरपूर मनोरंजन किया.
स्व. डॉ. महावीर राम को दी गई श्रद्धांजलि
आयोजन के दौरान स्वर्गीय डॉ. महावीर राम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. हाल ही में उनका निधन हो गया था. उनकी स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
कार्यक्रम को सफल बनाने वाले
इस आयोजन में कन्हैया अग्रवाल, बी. एन. दीक्षित, कर्नल आर. पी. सिंह, अनिल शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम की सफलता में दीपक दोकानिया, मदन सिंह, चंद्रदेव कुमार, संजीव पॉल, आई. बी. मिश्रा, के. पी. यादव, अमरेन्द्र सिन्हा, घनश्याम तिवारी, अरुण मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, मृणाल पॉल, राजीव कुमार, रोशन कुमार, हरि दर्शन सिंह आदि का योगदान सराहनीय रहा.
संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन राजीव शुक्ला ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संदीप मिश्रा ने दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।