उदित वाणी, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में मंगलवार को झारखंड मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी. यह बैठक अपराह्न 4:00 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी.
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है.
संभावित एजेंडा
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों और प्रस्तावों पर चर्चा होने की उम्मीद है. विकास योजनाओं, नीतिगत बदलाव, और वित्तीय प्रावधानों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
राज्य की दिशा में नई पहल की उम्मीद
कैबिनेट बैठक के जरिए राज्य के विकास को लेकर नई योजनाओं का खाका तैयार होने की संभावना है. इससे झारखंड की जनता के लिए सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।