उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के लोगों को जल्द सस्ते और वैध बालू की सुविधा मिलने जा रही है. सरकार ने बहरागोड़ा के वनकांटा सुवर्णरेखा नदी तट पर स्थित बालू घाट को “कनसेंट टू ऑपरेट” (सीटीओ) प्रदान कर दिया है. इस घाट के संचालन के लिए वन पर्यावरण सिया समिति और प्रदूषण विभाग से आवश्यक एनओसी मिल चुकी है. झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) इस बालू घाट का संचालन करेगा.
ऑनलाइन खरीद की सुविधा
अब जेएसएमडीसी पूर्वी सिंहभूम जिला खनन विभाग में चालान के लिए आवेदन करेगा. चालान जारी होने के बाद, आम लोग ऑनलाइन माध्यम से इस बालू घाट से बालू खरीद सकेंगे. वर्तमान में जिले में वैध बालू घाट न होने के कारण 20-30 हजार रुपये प्रति हाइवा की ऊंची दरों पर अवैध बालू की बिक्री हो रही थी. नई व्यवस्था के तहत यह दर घटकर 7,500 से 10,000 रुपये प्रति हाइवा (500 सीएफटी) हो जाएगी.
2017 के बाद पहली बार हुआ संचालन संभव
गौरतलब है कि जिले में 2017 के बाद से बालू घाट की नीलामी नहीं हुई थी. 2017 से 2020 तक वैध बालू घाटों का संचालन हुआ, लेकिन उसके बाद से चोरी-छिपे बालू का उठाव जारी था.
विशाल क्षेत्र में फैला वनकांटा बालू घाट
वनकांटा बालू घाट 4.40 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है. इसे विधिवत सर्वेक्षण और चिह्नांकन के बाद संचालन के लिए अनुमोदित किया गया है.
सरकारी दरें और रॉयल्टी
सरकार ने बहरागोड़ा वनकांटा बालू घाट के लिए 7.08 रुपये प्रति सीएफटी रॉयल्टी निर्धारित की है. डीएमएफसी, फॉरेस्ट शेष और अन्य शुल्क मिलाकर प्रति सीएफटी बालू की कीमत 12-14 रुपये होगी.
जिले में शुरू होंगे दो और बालू घाट
जल्द ही जिले में दो और बालू घाटों का संचालन शुरू किया जाएगा. कोरियामोहन पाल बालू घाट (34 हेक्टेयर) और सुवर्णरेखा नदी बालू घाट (46.3 हेक्टेयर) को भी जेएसएमडीसी संचालित करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।