उदितवाणी, घाटशिला: वर्षों के इंतजार के बाद, घाटशिला में बिजली विभाग को अपना नया कार्यालय मिल गया है. फुलडुंगरी स्थित ब्लॉक परिसर में इस कार्यालय का उद्घाटन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह में दोनों नेताओं ने फिता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर इस कार्यालय का शुभारंभ किया.
घाटशिला में बिजली के हालात में सुधार
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि अब घाटशिला अनुमंडल बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है. पहले इस क्षेत्र में बिजली और ट्रांसफॉर्मर से संबंधित समस्याएं अक्सर सामने आती थीं. लेकिन टीडब्ल्यूआर सेंटर के खुलने से अब इन समस्याओं का समाधान हो चुका है. मंत्री ने बताया कि 1981 से बिजली विभाग घाटशिला में भाड़े के मकान में काम कर रहा था. कार्यालय छोटा था और उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब नया भवन बनने से आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी.
सवा करोड़ की लागत से बना कार्यालय
शिक्षा मंत्री ने बताया कि कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराना और योजना का शिलान्यास करने के लिए उन्होंने खुद जिला कलेक्टर से बात की थी. 10 महीनों में सवा करोड़ रुपये की लागत से यह नया भवन तैयार हुआ है. अब विभाग का अपना भवन होने से, लोगों को बिल जमा करने और अन्य समस्याओं के समाधान में आसानी होगी.
आगे का विकास: खनन और हरियाली की उम्मीद
मंत्री ने कहा कि सरकार ने राखा और केंदाछीह माइंस के लिए 20 साल की लीज स्वीकृति प्रदान कर दी है. जल्द ही केंद्रीय सरकार से मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद क्षेत्र का विकास होगा और फिर से हरियाली आएगी.
सांसद ने दी कार्यालय के संचालन में सहूलियत की बात
सांसद विद्युत वरण महतो ने इस मौके पर कहा कि विभाग का अपना कार्यालय होने से लोगों को अब बहुत सहूलियत होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि अब बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा और लोगों को बेहतर सेवा मिलेगी.
समारोह में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि
इस उद्घाटन समारोह में एसडीओ सुनील चंद्र, बीडीओ युनिका शर्मा, सीओ निशात अंबर, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, जिप सदस्य करण सिंह, और अन्य कई प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
संक्षिप्त विश्लेषण
यह नया कार्यालय घाटशिला क्षेत्र के विकास और लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि बिजली विभाग का यह नया कार्यालय आम लोगों की समस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।