उदित वाणी, कांड्रा: कुकड़ू प्रखंड के सपादा में आयोजित ऐतिहासिक राम मेला और नीमडीह प्रखंड के गौरडीह पीठा छाका मेला में शुक्रवार को विधायक सविता महतो ने भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने मेला प्रेमियों को टुसू पर्व की शुभकामनाएं दीं और मेला की ऐतिहासिकता के बारे में अपने विचार साझा किए.
ऐतिहासिक मेला की सांस्कृतिक धारा
सपादा राम मेला को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि इस मेले में टुसू, चौड़ल जैसी लोक संस्कृतियों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. उन्होंने बताया कि उनके पति स्व. सुधीर महतो भी इस मेले में नियमित रूप से भाग लेते थे और यह उनके लिए एक सम्मान की बात है कि उन्हें भी इस मेले में भाग लेने का अवसर मिला.
राम मेला का पौराणिक महत्व
विधायक ने आगे कहा कि पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीरामचंद्र जी ने अपने वनवास के दौरान इस तट पर विश्राम किया था. इसी कारण मकर संक्रांति के अवसर पर यहाँ राम मेला आयोजित किया जाता है. यह मेले सालों से एक परंपरा बन चुका है और इसके आयोजन से स्थानीय संस्कृति और धार्मिक आस्थाओं को बढ़ावा मिलता है.
हाईतिरुल में फुटबॉल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया
विधायक सविता महतो ने हाईतिरुल में आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भी भाग लिया. इस प्रतियोगिता में झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, नव किशोर हांसदा, कित्तीवास महतो, जगनाथ महतो, झूलन कुम्हार, युधिष्ठिर मांझी, सुर्यकांत महतो, शंकर सिंह सरदार, हरेकृष्ण सिंह सरदार सहित झामुमो कार्यकर्ता और मेला प्रेमी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।