उदित वाणी, आदित्यपुर: कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शशांक कुमार गाँगूली ने केन्द्र सरकार की ओर से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया, जिन्होंने केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दी.
8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट समयसीमा में होगी प्रस्तुत
शशांक कुमार गाँगूली ने कहा कि 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट को निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि 01 जनवरी 2026 से इसे लागू किया जा सके. इस निर्णय से लगभग 50 लाख कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलने की संभावना है.
प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा
गाँगूली के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व इस घोषणा के पीछे मुख्य कारण है. उन्होंने कहा, “मोदी है, तो मुमकिन है.” प्रधानमंत्री मोदी ने नए वर्ष में केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और सभी राज्यकर्मियों को बड़ी खुशखबरी दी है, जो उनके लिए नई उम्मीद लेकर आई है.
संभावित लाभ और सुधार
इस वेतन आयोग के गठन से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों की स्थिति में सुधार होगा, जो लंबे समय से अपनी सुविधाओं और वेतन में वृद्धि का इंतजार कर रहे थे. यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता और उनकी भलाई के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
समाज में उत्साह
यह घोषणा पूरे देश में कर्मचारियों और पेंशनधारियों के बीच एक नई उम्मीद जगा रही है, जो अब अपने वेतन और पेंशन में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।