उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय में आज उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में घाटशिला, जुगसलाई और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधियों, परियोजना निदेशक ITDA दीपाकर चौधरी, DRCHO डॉ. रंजीत पांडा, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, JSLPS के प्रतिनिधियों और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया.
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत लाभुकों का चयन
बैठक में पशुपालन विभाग के 1496 लाभुकों और गव्य विकास विभाग के 169 लाभुकों का चयन मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किया गया. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि यह योजना पशुधन के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अत्यंत कल्याणकारी है. उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को इस योजना से जोड़ा जाए ताकि वे रोजगार और आय सृजन के लिए अतिरिक्त साधन प्राप्त कर सकें.
स्वास्थ्य सहयता योजना पर चर्चा
बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहयता योजना के लाभुकों का भी अनुमोदन किया गया. मुसाबनी और बोड़ाम प्रखंडों में लाभुकों की संख्या कम होने पर चिंता व्यक्त की गई. इसके तहत संबंधित एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजना के तहत अनुदान राशि का लाभ दिलाने का प्रयास करें. इस प्रकार, इस बैठक के माध्यम से जिले में पशुधन विकास और स्वास्थ्य सहायता योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लाभुकों की संख्या में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाने की दिशा में प्रयास किए गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।