उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील में कर्मचारियों के लिए सुनहरे भविष्य की योजना 4.0 के नाम से लागू ईएसएस (अर्ली सेपरेशन स्कीम) की शर्तों में छूट मिलने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि स्कीम का लाभ लेने के लिए निर्धारित उम्र तथा सर्विस अवधि की शर्तों में ढील दी जा सकती है. विभागीय अधिकारी अपने क्षेत्राधीन कर्मचारियों को बुलाकर स्कीम के बारे में समझाने का काम कर रहे हैं. अधिकारियों के पास लंबे अवधि तक काम से अनुपस्थित रहने वाले, बीमार, चलने-फिरने में लाचार जैसे कर्मचारियों की सूची है. अधिकारी ऐसे कर्मचारियों को बुलाकर इएसएस लेने तथा इस स्कीम के लाभ के बारे में जानकारी दे रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो स्कीम का लाभ तो लेना चाहते हैं लेकिन वे इसकी शर्तों के दायरे में नहीं आ रहे हैं.
मसलन स्कीम का लाभ के लिए कर्मचारी का उम्र 40 वर्ष पूरा होना चाहिए. साथ ही कम से कम कंपनी में 10 वर्ष की स्थायी सेवा भी पूरा होनी चाहिए. अधिकारियों ने कर्मचारियों को बताया हैं कि अगर किसी कर्मचारी की आयु 40 वर्ष पूरा होने में कुछ महीने कम हो रहे हैं या उनकी सेवा की अवधि 10 वर्ष पूरा होने में कुछ माह कम हो रहे हैं तो वे एचआर विभाग के अधिकारियों से मिलकर बात कर सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं. उनके आवेदन पर प्रबंधन विचार करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।