उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:14 am, सूर्यास्त: 06:20 pm
बुधवार, पौष
Day: Indian Army Day
भारत का सेना दिवस, हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन, भारतीय सेना की स्थापना के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह दिन उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. भारतीय सेना दिवस पर, परेड और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, जहां सेना के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित किया जाता है. यह दिन देशवासियों को अपनी सेना की शक्ति और सुरक्षा की भावना को समझने और सराहने का अवसर प्रदान करता है.
शहर में आज कहाँ क्या ?
पतंग महोत्सव
स्थान – शंख मैदान, सूर्य मंदिर सिदगोड़ा
समय – सुबह 10.30 बजे से
भोग वितरण (रोटी बैंक द्वारा)
स्थान – साकची गोलचक्कर
समय – दोपहर 1 बजे से
संतमत सत्संग
स्थान – संतमत सत्संग आश्रम, गम्हरिया
समय – सुबह 7 बजे
समय – पुनः दोपहर 2.30 बजे से
श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
स्थान – श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर, बिस्टुपुर
समय – शाम 4 बजे से
मारवाड़ी सम्मेलन (साकची) की आम सभा
स्थान – महालक्ष्मी मंदिर, साकची
समय – शाम 5 बजे से
आज का पंचांग
15 जनवरी 2025, बुधवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – दक्षिणायण
# ऋतु – शरद
# मास – माघ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – द्वितीय
# नक्षत्र – पुष्य सुबह 10:27 तक
# योग – प्रीति रात्रि 01:46 तक
# राहु काल – दोपहर 12:45 से 02:08 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:29 से 06:20 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 03:58 से 05:35 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।