उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर दिलीप कुमार और रवि प्रसाद ने सड़क सुरक्षा टीम के साथ मिलकर कांद्रा रोड पर अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान उन सभी वाहनों की पहचान की गई, जिनमें रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगी हुई थी. इसके बाद, उन वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाया गया.
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम
इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था. जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो और अन्य अधिकारियों ने इस अभियान के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क पर सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया.
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, मोटरयान निरीक्षक दिलीप कुमार, रवि प्रसाद, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, रोड अभियांत्रिक विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह और सूचना प्रौद्योगिकी सहायक धृत कुमार उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।